राजस्थान: सांभर में हुए पक्षी त्रासदी मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लोकसभा में मुददा उठाने के बाद गठित कमेटी ने गहलोत सरकार को दिए अहम सुझाव, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सांसद बेनीवाल को पत्र लिखकर कहा- राजस्थान सरकार के जिम्मेदारों के साथ केंद्रीय कमेटी ने विस्तृत चर्चा कर जांच की, पक्षियों के रहने व उनके संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिए है अहम सुझाव, सांसद बेनीवाल ने कहा- सांभर पक्षी त्रासदी पर्यावरण व पक्षी प्रेमियों के हृदय को झकझोर करने वाली घटना थी, भविष्य में पक्षियों के साथ नहीं हो ऐसी त्रासदी इसलिए केंद्र की कमेटी के सुझाव पर गहलोत सरकार को उच्च स्तरीय कदम उठाने की है जरूरत, पर्यावरण संरक्षण हम सबका है सामूहिक दायित्व, ऐसे में गहलोत सरकार को बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के केंद्र के सुझाव को अमल में लाने की है जरूरत

Img 20200701 184719
Img 20200701 184719
Google search engine