खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के नेता मिलेंगे अमित शाह से

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर तेज हुईं प्रदेश की सियासी गतिविधियां, हुड्डा ने कहा लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव, खट्टर ने की निर्दलीय विधायकों से मुलाकात, दुष्यंत चौटाला खट्टर के साथ आज मिलेंगे अमित शाह से

Untitled Design 1
Untitled Design 1

Politalks.News/Haryana. कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश की सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. वहीं कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात से चिंतित सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को निर्दलीय विधायकों से मुलाकात की और आज बीजेपी और जजपा के प्रदेशाध्यक्ष के साथ अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला भी अमित शाह से होने वाली मुलाकात में शामिल हो सकते हैं.

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मिडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल जैसे कार्यक्रम के आयोजन के बजाय नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र को मनाना चाहिए. आपको बता दें, आंदोलनकारी किसानों ने रविवार को करनाल के कैमला गांव में ‘किसान महापंचायत’ के स्थल पर तोड़फोड़ की थी जहां खट्टर तीनों विवादस्पद केंद्रीय कृषि कानूनों का ‘फायदा’ बताने वाले थे.

यह भी पढ़ें: विधायक अभय चौटाला ने राज्यपाल को भेजी इस्तीफे की चिट्ठी, कहा- 26 तक कानून रद्द न हों तो कर लें स्वीकार

इस मामले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘इस तरह की सभा (करनाल में महापंचायत) करने के बजाए उन्हें (खट्टर) दिल्ली जाना चाहिए और केंद्र सरकार को मनाना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि ये कानून किसानों के हित में नहीं हैं.’ इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा नीत राज्य सरकार से कहा कि वह किसानों के साथ किसी तरह के विवाद से बचे जो कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में अहंकार के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार को विवाद से बचना चाहिए और ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए जिससे लोग भड़क जाएं.

किसान आंदोलन और कांग्रेस के बार-बार अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात पर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. जिसके चलते भाजपा और जजपा के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मंगलवार को मुलाकात करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल, जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. सोामवार को सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के चार निर्दलीय विधायकों के साथ बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर लंच किया. इस दौरान आंदोलन को लेकर बातचीत हुई. करीब डेढ़ घंटे तक सीएम ने निर्दलीय विधायकों के साथ किसान आंदोलन और प्रदेश की सियासी गतिविधियों को लेकर बातचीत की. आज सीएम खट्टर दिल्ली जाएंगे.

दूसरी ओर जजपा ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. दुष्यंत जजपा विधायकों व पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.0

Leave a Reply