मुख्यमंत्री केजरीवाल 3 दिन के लिए आ रहे हैं जयपुर, गलता के विपश्यना केन्द्र में करेंगे मेडिटेशन कोर्स: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं जयपुर, आज दोपहर करीब 1:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर, दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचेंगे जयपुर, जयपुर में 3 दिन रुकने का बताया जा रहा कार्यक्रम, गलताजी स्थित विपश्यना केंद्र में रहेंगे सीएम केजरीवाल, विपश्यना केन्द्र में 3 दिन का मेडिटेशन कोर्स करेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल, विपश्यना केन्द्र धम्म स्थली में करवाए जाते हैं मेडिटेशन के कोर्स, बेंगलुरु के जिंदल नेचरकेयर इंस्टिट्यूट में 10 दिन ऐसा ही एक ट्रीटमेंट पहले भी हैं ले चुके सीएम केजरीवाल, 2015 में बैंगलुरू में प्रीमियम सुइट्स में से एक ‘नेस्ट’ बुक था करवाया दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने, केजरीवाल ने यहां ब्लड शुगर के साथ-साथ खांसी का भी करवाया था इलाज, अब इसी के इलाज के लिए जयपुर के गलता स्थित विपश्यना केन्द्र आ रहे हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

397 6895353 835x547 m
397 6895353 835x547 m
Google search engine