सीएम गहलोत का दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी, ‘शाम को तय होगा डिस्चार्ज किया जाए या नहीं’-भंडारी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दूसरा मेडिकल बुलेटिन जारी, SMS अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं सीएम गहलोत, SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने जारी किया हैल्थ बुलेटिन- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सेहत में सुधार, सीएम की सभी जांचें आई हैं नॉर्मल’, सीएम गहलोत को डिस्चार्ज करने के सवाल पर भंडारी ने कहा- सीएम गहलोत को आज शाम को करवाया जाएगा एक बार वॉक, इसके बाद सीएम के स्वास्थ्य का किया जाएगा परीक्षण, फिर किया जाएगा तय की उन्हें डिस्चार्ज किया जाए या नहीं’, डॉ. भंडारी ने कहा- ‘देश प्रदेश से मिल रही दुआओं का है असर की सीएम गहलोत इतनी जल्दी कर रहे है रिकवर, सीएम गहलोत ने सभी की बेस्ट विशेज के लिए दिया है धन्यवाद’, इधर आज भी सीएम गहलोत से मिलने पहुंचने वालों का लगा है तांता, मंत्री-विधायक और गणमान्य लोग पहुंच रहे सीएम की कुशलक्षेम पूछने