कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में विफल रहे सीएम गहलोत को दे देना चाहिए इस्तीफा- सतीश पूनियां

अलवर के बड़ौदा मेव क्षेत्र में योगेश जाटव नाम के व्यक्ति के साथ हुई मॉब लिंचिंग पर बीजेपी के निशाने पर गहलोत सरकार, कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है, जो प्रदेश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं से साबित हो रहा, राहुल और प्रियंका गांधी ज्यादातर हॉलीडे पर रहते हैं और पार्ट टाइम पॉलिटिक्स कर तुष्टिकरण की करते हैं राजनीति

97c1ad38b008b5eed955b64adcd0aebe original
97c1ad38b008b5eed955b64adcd0aebe original

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सूबे की गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. हाल ही में अलवर के बड़ौदा मेव क्षेत्र में योगेश जाटव नाम का एक व्यक्ति मॉब लिंचिंग की भेंट चढ़ गया है. इस तरह की घटनाओं से लगातार राजस्थान शर्मसार हो रहा है. योगेश जाटव मामले को लेकर प्रदेश भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है. साथ ही सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, आज प्रदेश में दलित, आदिवासी, बहन बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं है.

भाजपा के चिंतन शिविर में भाग लेने कुंभलगढ़ पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को राजसमंद के भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि, इस घटना से राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हुआ है. अलवर जिले में योगेश जाटव की जिस तरीके से पीट-पीटकर हत्या की गई, यह प्रदेश की कानून व्यवस्था का ध्वस्त होने का प्रमाण है. प्रदेश में दलित, आदिवासी एवं बहन-बेटियां कोई भी सुरक्षित नहीं है.

यह भी पढ़ें: बिखरी हुई भाजपा के चिंतन शिविर से बढ़ेंगी चिन्तायें, महंगाई पर चिंतन करे भाजपा- खाचरियावास का तंज

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस आलाकमान, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के आचरण पर सवाल खड़ा करता है. यह पहली घटना नहीं बल्कि राजस्थान में इस प्रकार की पिछले दिनों कई घटनाएं हुई हैं, इसके बावजूद भी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. इस दौरान सतीश पूनियां ने कृष्णा वाल्मीकि मामले का जिक्र करते हुए कहा कि झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि की हत्या हो या फिर अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना में योगेश जाटव से जुड़ा मामला हो, पिछले दिनों डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना अंतर्गत हथियारबंद बदमाशों ने आरएसी जवान रमेश की पीट-पीटकर हत्या, अलवर के भिवाड़ी में हरीश जाटव की पीट-पीटकर हत्या, इस हर प्रकार की घटनाओं से प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आगे कहा कि राज्य सरकार से मेरी मांग है कि, योगेश जाटव के परिजनों की जो मांगें हैं उन पर विचार कर जल्द पूरा किया जाये, हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और कड़ी सजा दी जाये. पूनियां ने आगे कहा कि मॉब लिंचिंग की इन घटनाओं पर राजस्थान की जनता पूछ रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी क्या इन पीड़ित परिवारों के आंसू पहुंचने यहां आएंगे? क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहरी निंद्रा से बाहर आकर कानून व्यवस्था को पटरी पर ला पाएंगे? अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो नैतिकता के आधार पर अशोक गहलोत को इस्तीफा देना चाहिये.

यह भी पढ़ें: कुंभलगढ़ की वादियों में BJP का ‘चिंतन’, संगठन की मजबूती और ‘सत्ता’ में वापसी पर होगा महामंथन

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि एक तरफ तो अशोक गहलोत सरकार मॉब लिंचिंग पर कानून लाती है, अशोक गहलोत के उस समय के भाषण देखेंगे तो उन्होंने मॉब लिंचिंग कानून की पैरवी की थी, लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क है, जो प्रदेश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं से साबित हो रहा है. पूनियां ने आगे कहा कि कांग्रेस राजस्थान से लेकर देशभर में लंबे समय से तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है, उसी का परिणाम है कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान में दलितों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित होना पड़ रहा है.

सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि राजस्थान के गृहमंत्री अशोक गहलोत, जो मुख्यमंत्री भी हैं, जिनका योगेश जाटव मॉब लिंचिंग मामले पर ना कोई बयान आया और कोई ट्वीट. वहीं राहुल प्रियंका को आड़े हाथ लेते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अचानक, अनायास से प्रकट होते हैं, कभी हाथरस में प्रकट होते हैं तो कभी कहीं प्रकट होते हैं, सियासी तांडव से इस तरीके का दृश्य पैदा करते हैं कि जैसे अशोक गहलोत के शासन में राजस्थान में राम राज्य की स्थापना हो गई. जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के बुरे हालात देखकर यह लगता है कि जनता और कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है.

यह भी पढ़ें: किसानों और अन्नदाता के खिलाफ नहीं होगा अन्याय सहन, शिवराज मेरे दोस्त, जरूर सुनेंगे बात: किरोड़ी

पूनियां ने आगे कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ज्यादातर हॉलीडे पर रहते हैं, कभी शिमला तो कभी कहीं दिखते हैं, पार्ट टाइम पॉलिटिक्स कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

वहीं टोंक जिले के मालपुरा में बहुसंख्यकों के कथित पलायन का जिक्र करते हुए पूनियां ने कहा कि राजस्थान का मेवात क्षेत्र और टोंक जिले के मालपुरा में बहुसंख्यक हिन्दू आबादी पर आए दिन हमले होने के मामले सामने आ रहे हैं, इन क्षेत्रों में हिंदू आबादी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. मेवात क्षेत्र राजस्थान की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

Google search engine