बिखरी हुई भाजपा के चिंतन शिविर से बढ़ेंगी चिन्तायें, महंगाई पर चिंतन करे भाजपा- खाचरियावास का तंज

भगवान श्रीराम व महाराणा प्रताप से बड़ा बताने वाले भाजपा नेताओं को अपना घमण्ड़ कम करने का चिंतन करना चाहिये, भाजपा को चिंतन शिविर में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर की महंगाई कम करने के लिये चिन्ता करते हुये केन्द्र सरकार से करनी चाहिये मांग- खाचरियावास

809638 pratap singh khachariawas
809638 pratap singh khachariawas

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान भाजपा ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में रणनीतिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज से उदयपुर के कुंभलगढ़ में बीजेपी का दो दिन का चिंतन शिविर रखा गया है. चिंतन शिविर में दो दिन तक प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी अलग-अलग सत्रों में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे. भाजपा के इस चिंतन शिविर पर साधते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के चिंतन शिविर से भाजपा की चिन्तायें मिटने वाली नहीं हैं, क्योंकि भाजपा का वर्तमान नेतृत्व जमीन पर विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय झूठ बोलकर, झूठी बुनियाद पर राजनीति करना चाहता है.

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता बिखरी हुई भाजपा को एकजुट करके आगे बढ़ने की बजाय दूसरों के घरों में झांकते रहते हैं. भाजपा नेताओं ने ढ़ाई वर्ष में सिर्फ बयानबाजी करके एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहे. खाचरियावास ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि जब भाजपा के नेतृत्व को केन्द्र सरकार से बात करके प्रदेश की जनता को पूरी ऑक्सीजन दिलानी चाहिये थी, उस वक्त ये नाकाम हो गये. कोरोना संकट के समय भाजपा का कोई भी नेता, सांसद और मंत्री सामने नहीं आये. जब राज्य के मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नाते भाजपा से मदद मांगी तो भाजपा का प्रदेश नेतृत्व राजस्थान की मदद करने में असफल साबित हुआ.

यह भी पढ़ें: कुंभलगढ़ की वादियों में BJP का ‘चिंतन’, संगठन की मजबूती और ‘सत्ता’ में वापसी पर होगा महामंथन

प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि बिखरी हुई भाजपा को इकट्ठा करने के लिये कुम्भलगढ़ में दो दिन का चिंतन शिविर भाजपा के लिये नुकसानदायक साबित होगा, क्योंकि विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया के भगवान श्रीराम और भारत गौरव महाराणा प्रताप के संदर्भ में दिये गये बयानों से मेवाड़ की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है. मेवाड़ की धरती के लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि कटारिया जी बयान के विरूद्ध अन्य भाजपा नेता भगवान श्रीराम और भारत गौरव महाराणा प्रताप के संदर्भ में बयान देकर भाजपा की स्थिति स्पष्ट करेगें.

कांग्रेस से उदयपुर जिला प्रभारी प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि कुम्भलगढ़ के दो दिन के चिंतन शिविर से भाजपा की चिन्तायें और बढ़ेगी, भाजपा अभी-अभी जिला परिषद और पंचायत चुनाव में बुरी तरह हारी है. भाजपा को ढ़ाई प्रतिशत वोट कम मिले हैं. भाजपा को चिंतन शिविर में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर की महंगाई कम करने के लिये चिन्ता करते हुये केन्द्र सरकार से मांग करनी चाहिये, इनकी दरें कम करें, नहीं तो जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: किसानों और अन्नदाता के खिलाफ नहीं होगा अन्याय सहन, शिवराज मेरे दोस्त, जरूर सुनेंगे बात: किरोड़ी

आपको बता दें, दो दिन (21 और 22 सितंबर) तक चलने वाले भाजपा के इस चिंतन शिविर के लिए लगभग सभी बीजेपी नेता कुम्भलगढ़ पहुंच चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत प्रदेश के कई नेता कुम्भलगढ़ पहुंच चुके हैं. इस शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष 2023 में पार्टी को राजस्थान फतह का मंत्र देंगे. कोर कमेटी के सदस्यों सहित पार्टी पदाधिकारियों को कुंभलगढ़ चिंतन बैठक में बुलाया गया है.

Leave a Reply