भाईजी के अंतिम दर्शनों के लिए विनोभा ज्ञान मंदिर पहुंचे CM गहलोत, सुब्बाराव के निधन को बताया निजी क्षति: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे विनोभा ज्ञान मंदिर, सीएम गहलोत ने गांधीवादी विचारक डॉ. एस एन सुब्बाराव को अर्पित की श्रद्धांजलि, सीएम ने सुब्बाराव के निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति, जयपुर के बापूनगर में स्थित है विनोभा ज्ञान मंदिर में अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई भाईजी की पार्थिव देह, जयपुर के गणमान्य लोग हैं मौजूद, सुब्बाराव का आज सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हो गया था निधन, भाईजी को मध्यप्रदेश के मुरैना में स्थित गांधी आश्रम में दी जाएगी अंतिम विदाई

भाईजी के अंतिम दर्शनों के लिए विनोभा ज्ञान मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत
भाईजी के अंतिम दर्शनों के लिए विनोभा ज्ञान मंदिर पहुंचे सीएम गहलोत

Leave a Reply