बापू के साबरमती आश्रम के मूल ढांचे से छेड़छाड़ के फैसले पर एक बार फिर सीएम गहलोत ने जताई आपत्ति: गुजरात के साबरमती स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आश्रम को आधुनिक बनाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर उठ रही हैं आपत्तियां, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार के इस फैसले पर एक बार फिर जताया विरोध, सीएम गहलोत का ट्वीट- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देशभर के गांधीवादियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसके वर्तमान स्वरूप को रखना चाहिए कायम, सभी देशवासियों को इसका करना चाहिए पुरजोर विरोध, महात्मा गांधी जी का साबरमती आश्रम दुनिया के लिए सादगी और आस्था का रहा है प्रतीक, मोदी सरकार ने आधुनिकीकरण के नाम पर इसे पर्यटन स्थल बनाने का जो लिया है निर्णय, वो है दुर्भाग्यपूर्ण’, सीएम गहलोत ने आज वयोवृद्ध गांधीवादी सुब्बाराव से आज ही की थी मुलाकात, सूत्रों के हवाले से खबर- ‘भाईजी’ ने साबरमति आश्रम के लिए सीएम गहलोत से की थी बात, इसके बाद सीएम गहलोत ने फिर जारी किया है बयान, मोदी सरकार ने गुजरात के साबरमति आश्रम के रिनोवेशन का लिया है निर्णय ,देशभर के कई दिग्गजों और बुद्धिजीवियों ने मोदी सरकार के इस फैसले को बताया सरासर गलत

महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के मूल ढांचे से छेड़छाड़ के फैसले पर भड़के मारवाड़ के गांधी
महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के मूल ढांचे से छेड़छाड़ के फैसले पर भड़के मारवाड़ के गांधी
Google search engine