माकन पहुंचे जयपुर, सीएम गहलोत और डोटासरा के साथ जाएंगे जोधपुर, मदेरणा के निधन पर जताएंगे संवेदना: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पहुंचे जयपुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री और दिग्गज जाट नेता रहे महिपाल मदेरणा के निधन पर संवेदना जताने जाएंगे जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कल सुबह जोधपुर के लिए होंगे रवाना, दिवंगत महिपाल मदेरणा के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाएंगे तीनों दिग्गज नेता, सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर भी संवेदना जताने जा सकते हैं तीनों नेता, शेखावत की मां मोहन कंवर का भी हाल ही में हुआ था निधन, कल सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर के जरिए जोधपुर के लिए रवाना होंगे गहलोत-माकन-डोटासरा, वहीं कल शाम 6 बजे ही वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है तीनों नेताओं का, जयपुर से कल शाम 7.30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे माकन