सीएम गहलोत गांधारी बनकर बैठे हुए हैं, युवाओं के साथ किया जा रहा है बड़ा छलावा- किरोड़ीलाल मीणा

3bf2354b d40a 4e0b 8224 c1c44ba002d5
3bf2354b d40a 4e0b 8224 c1c44ba002d5

राजस्थान में आरपीएससी को लेकर फिर बोले राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांसद मीणा ने एक बार फिर साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना, सांसद मीणा ने ट्वीट कर कहा- आरपीएससी के सदस्य रहे रामू राम राईका के बेटा और बेटी का अच्छी रेंक में एसआई भर्ती में चयन की आ रही है खबरें, पूर्व अध्यक्ष भी कर चुके हैं ऐसा, आरएएस 2018 भर्ती में मिलिभगत से चयन की मैंने पूर्व में जारी की थी सूची, आरपीएससी के मौजूदा अध्यक्ष और सदस्य भी खेल कर रहे हैं यही, एसआई भर्ती में हुआ है बड़ा फर्जीबाडा, जिसे मैं मुख्यमंत्री गहलोत को तथ्यों सहित कर चुका हूं पेश, प्रदेश के युवाओं के साथ किया जा रहा है बड़ा छलावा, फिर भी मुख्यमंत्री गहलोत बनकर बैठे हुए हैं गांधारी

Leave a Reply