मणिपुर में उपद्रवियों ने 2 महिलाओं को नग्न घुमाया: राहुल, प्रियंका और पायलट का फूटा गुस्सा, दिया ये बयान

3aa5dea0 f2f8 479b 8d62 5eb669ed888f
3aa5dea0 f2f8 479b 8d62 5eb669ed888f

मणिपुर में पुरुषों के एक समूह का दो महिलाओं को सड़क पर बिना कपड़ों के घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, शर्मसार करने वाली इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट सहित कई दिग्गजों ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, प्रियंका गांधी ने कहा- मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें है दिल दहला देने वाली, महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है, समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है, हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एक स्वर में करनी पड़ेगी निंदा, केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर क्यों बैठे हैं आंख मूंद कर? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें नहीं करतीं विचलित? वहीं राहुल गांधी ने कहा- पीएम की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है, जब मणिपुर में भारत के विचार पर किया जा रहा है हमला तो भारत चुप नहीं रहेगा, हम खड़े है मणिपुर के लोगों के साथ, शांति ही आगे बढ़ने का है एकमात्र रास्ता, तो वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी ट्वीट करते हुए कहा- मणिपुर से आईं महिला उत्पीड़न व हिंसा की तस्वीरें है हृदय को विचलित करने वाली, यह घटना है इंसानियत को शर्मसार करने वाली, निंदनीय है, हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर के हालात पर केंद्र सरकार का निष्ठुर एवं संवेदनहीन रवैया है शर्मनाक

Leave a Reply