राजस्थान: कोरोना कहर के चलते विदेशों में फंसे राजस्थानियों को सकुशल लाने की जिम्मेदारी सीएम गहलोत ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को दी, ये अधिकारी विदेश मंत्रालय से तालमेल कर राजस्थानियों की घर वापसी सुनिश्चित करेंगे, राजस्थानियों को विदेशों से लाने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच और क्वॉरेंटाइन जैसी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करेंगे, इन अधिकारियों में वरिष्ठ आईएएस दिनेश कुमार, सुस्मित विश्वास, आशुतोष पेडणेकर और अकुल भार्गव को किया गया शामिल

775490 Ashok Gehlot(1)
775490 Ashok Gehlot(1)
Google search engine