सीएम गहलोत ने भारी बारिश से किसानों की फसल नुकसान के आंकलन के विशेष गिरदावरी के दिए निर्देश: भारी बारिश के चलते राजस्थान बना ‘जलस्थान’, जन-धन, पशुओं के साथ किसानों की फसलों को भी हुआ बड़ा नुकसान, ऐसे में संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टर्स को दिए निर्देश, किसानों की फसल नुकसान के आंकलन के विशेष गिरदावरी की दिए निर्देश, सीएम गहलोत ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा- राज्य में बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश से जनहानि, पशुओं की मृत्यु, मकानों व फसलों को हुआ भारी नुकसान, सार्वजनिक परिसम्पितियों तथा सड़कों को भी हुई है भारी क्षति, ऐसे समय में राज्य सरकार राहत व बचाव कार्य हेतु हरसंभव मदद का कर रही है प्रयास, इसी क्रम में किसानों की फसल के नुकसान के आंकलन हेतु विशेष गिरदवारी के दिए हैं निर्देश, समस्त जिला कलेक्टर्स को को जारी किए गए हैं निर्देश

img 20210806 wa0228
img 20210806 wa0228
Google search engine