CM गहलोत ने मंच से दिए बड़े संकेत- पता नहीं किसकी लगेगी लॉटरी, यह तो हाईकमान जाने या माकन: मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘किसान विजय दिवस’ के मंच से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए बड़े सियासी संकेत, कार्यक्रम में सीएम के संबोधन के बीच जब कांग्रेस के कार्यकर्ता लगा रहे थे अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे, तो बोले सीएम गहलोत- ‘अभी तो बहुत सारे काम करने हैं, जिस काम के लिए अजय माकन जी आये हैं वो काम भी करना हैं इनको, पता नहीं क्या फैसले होंगे या तो हाईकमान जाने या फिर अजय माकन जाने, बेसब्री से इंतजार है हम सबको लॉटरी खुलने का’, सीएम गहलोत के बयान के निकाले जा रहे हैं कई मायने

CM गहलोत ने मंच से दिए बड़े संकेत
CM गहलोत ने मंच से दिए बड़े संकेत
Google search engine