संत विजयदास के निधन पर CM गहलोत ने जताया शोक, घटना की जांच सहित 5 लाख की सहायता के दिए निर्देश: भरतपुर के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम में अवैध खनन के विरोध में संत विजयदास के आत्मदाह का मामला, बीती 20 जुलाई को संत विजयदास ने खुद को आग लगाकर किया था आत्मदाह का प्रयास, गंभीर रूप से झुलसे संत का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार अलसुबह हुआ निधन, संत के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक, सीएम ने ट्वीट कर कहा- संत श्री विजय बाबा का निधन है बेहद दुखद, हमने उन्हें बचाने के किए हरसंभव प्रयास एवं उन्हें उपलब्ध करवाईं बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में दें स्थान, मुझे दुख है कि जब सरकार ने उनकी मांगों पर दे दी थी सैद्धांतिक सहमति, तो उन्हें किन परिस्थितियों में उठाना पड़ा यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम, इस घटना की जांच प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारी से करवाने का लिया है निर्णय, साथ ही, श्री विजय बाबा के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी मुख्यमंत्री सहायता कोष से

img 20220723 wa0253
img 20220723 wa0253

Leave a Reply