छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम चरम पर, सीएम बघेल को आलाकमान ने किया तलब, सिंहदेव भी पहुंचे दिल्ली: छत्तीसगढ़ में जारी सियासी खींचतान कर बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार की शाम अचानक हुए दिल्ली रवाना, सूत्रों की मानें तो टीएस सिंहदेव की नाराजगी के बाद उपजे हालात को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने किया तलब, टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के बाद भूपेश बघेल का है यह पहला दिल्ली दौरा, हालांकि रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा- दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से होनी है मुलाकात, हिमाचल प्रदेश का चीफ ऑब्जर्वर बनाया है पार्टी ने तो उसकी भी होगी मीटिंग, वहीं सूत्रों की मानें तो नाराज टीएस सिंहदेव के भी दिल्ली जाने की है खबर, सिंहदेव भोपाल से दिल्ली के लिए हुए हैं रवाना, टीएस सिंहदेव ने 16 जुलाई की शाम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से दे दिया था इस्तीफा, 18 जुलाई को टीएस सिंहदेव राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद चले गए दिल्ली, वहां वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर लौट गए थे भोपाल, यहां तक की विधायक दल की बैठक और विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हुए सिंहदेव

img 20220724 090905
img 20220724 090905
Google search engine