कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान: ‘पूरे देश का किसान है उद्वेलित, अपने भविष्य को लेकर है चिंतित, पूरे देश में आज किसानों ने किया बंद का आयोजन, लोगों ने किया भारत बंद को रिस्पॉन्ड, अब भी सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसानों की भावनाओं का करे सम्मान, उनको बुलाकर प्यार से करे बात और रास्ता निकाले जिससे कि कायम हो सके शांति वापस,’ सीएम गहलोत ने आगे कहा- ‘लोकतंत्र में संवाद हमेशा रखना चाहिए कायम, लेकिन किसान आंदोलन में केंद्र ने नहीं किया ऐसा, अभी केंद्र को ऐसा करने की जल्दबाजी क्या थी?, कोविड के कारण राज्यों की करनी चाहिए थी चिंता’
RELATED ARTICLES