मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मीडिया कर्मियों से ख़ास अपील, ‘लोगों को करे जागरूक, कोरोना हमसे चार गुना चल रहा है आगे’: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मीडिया कर्मियों से जनता को जागरूक करने की खास अपील, सीएम गहलोत ने कहा कि आप अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन, दवाईयां एवं अन्य दूसरी व्यवस्थाओं के बारे में दिन-रात खबरें दे रहे हैं, उसका लाभ तभी देशवासियों को मिलेगा जब मीडिया लोगों को जागरूक करे कि कोरोना अभी हमसे चार गुना आगे चल रहा है, विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि सरकारें चाहे कितना भी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लें, ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स एवं वेंटिलेटर की संख्या बढ़ा लें जब तक कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी तब तक इसको रोकना होगा बेहद मुश्किल, मीडिया सक्षम है घर-घर संदेश देने में कि लॉकडाउन, सेमी लॉकडाउन, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा, वीकएण्ड कर्फ्यू आदि का क्या महत्व है, किस प्रकार इनको सफल बनाने के लिए सभी लोग आगे आयें तथा अत्यावश्यक परिस्थिति के ना निकलें अलावा घर से, इसी से कोरोना संक्रमण की चैन टूटेगी और हम इस पर कर सकेंगे विजय प्राप्त
RELATED ARTICLES