केंद्र व अन्य राज्य भी RTH व अनिवार्य FIR जैसे कदमों को अपनाने पर करेंगे विचार- गहलोत

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, कहा- केंद्र व अन्य राज्य भी RTH व अनिवार्य FIR जैसे कदमों को अपनाने पर करेंगे विचार, वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विधानसभा में दिए गए संबोधन पर जताया आभार, कहा- माननीय राष्ट्रपति जी का शौर्य, राष्ट्रभक्ति व बलिदान की भूमि राजस्थान की विधानसभा में प्रथम संबोधन हेतु हार्दिक अभिवादन, हमारी सरकार आपके विचारों के अनुरूप समाजिक सुरक्षा व जनहित के अनेकों कार्य को कर रही है, हम आशा करते हैं कि केंद्र व अन्य राज्य भी राइट टू हेल्थ RTH व अनिवार्य एफआईआर जैसे ऐतिहासिक कदमों को अपनाने पर करेंगे विचार

Leave a Reply