पायलट और मैडम राजे की विधानसभा में हुई मुलाकात, सोशल मीडिया पर चला चर्चाओं का दौर

pilot met vasundhara raje
pilot met vasundhara raje

राजस्थान की राजनीति में एक तस्वीर ऐसी भी, आज राजस्थान विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सचिन पायलट की हुई मुलाकात, मौका था राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष संबोधन का, पायलट और राजे की इस खास मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल, दरअसल वसुंधरा राजे वहां पर खड़ीं थीं और सचिन पायलट जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने राजे को नमस्कार किया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी, वायरल वीडियो में सदन के अंदर कांग्रेस और बीजेपी के नेता मिल रहे थे आपस में, वसुंधरा राजे और सचिन पायलट के आलावा भी कई नेता है जो कर रहे है आपस में चर्चा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मकराना से विधायक रुपाराम मुरावतिया से कर रहे है चर्चा, मैडम राजे और सचिन पायलट की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही है तरह तरह की चर्चा, पिछले चुनाव से पहले मैडम राजे ने सचिन पायलट को बताया था नया बच्चा और भाजपा को उस समय मिली थी बड़ी पटखनी

Leave a Reply