राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध का मामला, फैसला नहीं बदलेगा पार्टी हाईकमान

img 6415
img 6415

राजस्थान में भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने का मामला, कई प्रत्याशियों का हो रहा है भारी विरोध, लेकिन इस विरोध को लेकर पार्टी हाईकमान भी है सख्त, सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सांसद देवजी पटेल को उतारा हैं चुनावी मैदान में, देवजी पटेल का गत शनिवार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर पहुंच कर किया था विरोध, विरोध में 6 मंडल अध्यक्षों ने दे दिए थे इस्तीफे, इसके बाद इस्तीफे पॉलिटिक्स पर भाजपा हाईकमान ने दिया सख्त संदेश, तुरंत 6 नए मंडल अध्यक्षों को नियुक्त कर दिया सख्त संदेश, फैसला नहीं बदलेगा भाजपा हाईकमान का, इस पूरे मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा- आगे भी कोई इस्तीफ़ा देता हैं तो, पार्टी हाईकमान के निर्देश पर नए लोगों की नियुक्ति होगी, दअरसल 9 अक्टूबर को जारी हुई भाजपा के 41 प्रत्याशियों में से करीब 8-9 का हो रहा है भारी विरोध, ऐसे में सांचौर में सख्त संदेश देकर समझा दिया है, नहीं बदलेगा प्रत्याशियों को लेकर किया गया फैसला

Google search engine

Leave a Reply