केंद्र में एनडीए की बनने जा रही है सरकार, एनडीए की सरकार के बीच मंत्रालयों के बंटवारों पर भी सियासी चर्चाओं का बाजार है गर्म, पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में राजस्थान को इस बार मिलेगी कम तवज्जो, इस चुनाव में भाजपा 25 में से जीत पाई है सिर्फ 14 सीट, पीएम मोदी को राजस्थान से उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली सीट, पिछली बार राजस्थान के तीन सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिली थी जगह, लेकिन इस बार चुनाव परिणामों को देखते है इतने सांसदों को मंत्री पद मिलना है मुश्किल, इस चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार वापसी करते हुए 8 सीटों पर हासिल की है जीत, साथ ही तीन सहयोगी दलों ने भी तीन सीटों पर जीत की है दर्ज, 10 साल बाद बीजेपी सिमट गई है 25 सीटों से महज 14 सीट पर, ऐसे में सरकार में राजस्थान से प्रतिनिधित्व पर भी असर पड़ना है तय, बीजेपी को सरकार बनाने के लिए चाहिए 272 का बहुमत, इसके लिए बीजेपी को अपने सहयोगी दलों का लेना पड़ रहा है सहारा, इस स्थिति में सरकार बनाने के लिए दूसरे सहयोगी दलों की भूमिका के कारण पीएम मोदी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी दलों को भी देनी होगी प्राथमिकता, जिससे राजस्थान से बनने वाले केंद्रीय मंत्रियों की संख्या घटनी है तय