राजस्थान: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा— राजस्थान में कांग्रेस की लडाई अंदरूनी है और भाजपा का कंधा इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर प्रहार कर सकें, प्रदेश की सरकार खुद ही खंडित है, कांग्रेस की अंदरूनी कलह कहीं जनता को महंगी नहीं पड जाए, भाजपा भले ही राजस्थान में सत्ता में नहीं है लेकिन सेवा में हमशा थी व रहेगी

Smriti Irani 1581459835
Smriti Irani 1581459835
Google search engine