इलेक्ट्रॉल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर बरसे हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- भाजपा ने चंदे के नाम पर इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से भ्रष्टाचार को संस्थागत करने का किया प्रयास, गेमिंग के नाम पर देश में सट्टे और जुए को बढ़ावा देने वाली कंपनी से भी भाजपा ने लिया चंदा, जो भाजपा के असली चरित्र को करता है उजागर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जो है राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी, बावजूद इसके RLP ने एक भी रुपया इलेक्ट्रॉल बोंड के माध्यम से नहीं लिया, क्योंकि जब इलेक्ट्रॉल बॉन्ड भाजपा सरकार लेकर आई, तभी से उनकी मंशा में भ्रष्टाचार को संस्थागत करने की आ रही थी बू, देश में स्वतंत्र रूप से काम करने वाली ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर करवाया दुरुपयोग, उनके माध्यम से कॉरपोरेट पर बनाया गया अनैतिक दबाव भी, वहीं कई कंपनियों के घोटालों को उजागर होने से बचाने के लिए भी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा द्वारा लिया गया चंदा