लम्बी माथापच्ची के बाद असम विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची बीजेपी ने की जारी: असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा- सीएम सर्वानंद सोनोवाल एक बार फिर माजुली सीट से लडेंगे चुनाव, तो वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा जालुकबरी सीट से उतरेंगे संग्राम में, वहीं रंजीत कुमार दास को पाटाछारकुछी से बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी, तो वजिन धोकिआजुली से अशोक सिंघल लड़ेंगे चुनाव, यही नहीं असम में बीजेपी ने 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी बनाया है प्रत्याशी, रूपोहिहाट से नाजीर हुसैन, सोनाई सीट से अमिनुल हक लश्कर, तो भगवा पार्टी ने कादिरू जजमान जिन्नाह को उतारा लाहरीघाट से, सीटों के तालमेल के मुताबिक असम में भाजपा 92 सीटों पर, अगप 26 जबकि यूपीपीएल आठ सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार
RELATED ARTICLES