5 राज्यों में होने वाले चुनावों में क्या कांग्रेस के लिए प्रचार करने जाएंगे गुलाम नबी? आजाद ने दिया जवाब: पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद से पार्टी नेताओं के निशाने पर चल रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, ऐसे में मीडिया के सवाल की क्या पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में पार्टी के प्रचार में जाएंगे आप? इस सवाल के जवाब में बोले गुलाम नबी आजाद- ‘जहां भी पार्टी उन्हें प्रचार के लिए आमंत्रित करेगी, वहां वे कैंपेन करेंगे,’ आजाद ने आगे कहा- आगामी राज्य चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत है पहली प्राथमिकता, मुझे जहां भी पार्टी या किसी व्यक्ति की ओर से किया जाएगा आमंत्रित, वहां जरूर करूंगा प्रचार,’ हाल के दिनों में गुलाम नबी आजाद कम से कम दो बार कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा