बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट, भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय को मिला इनाम, बिहार व गुजरात चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए यादव को मिला दोनों राज्यों का प्रभार, विजयवर्गीय फिर बने पश्चिम बंगाल के प्रभारी, बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों को देखते हुए दी गई उन्हें ये जिम्मेदारी, संबित पात्रा को मणिपुर, मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश, नलिन कोहली को नागालैंड, अरुण सिंह को पंजाब और विनोद सोनकर को सौंपी त्रिपुरा की जिम्मेदारी, राममाधव, अनिल जैन और सरोज पांडेय को जिम्मेदारियों से रखा महरूम

Jp Nadda In Bihar
Jp Nadda In Bihar
Google search engine