महाविकास अघाड़ी पर भारी पड़ी BJP, विधानपरिषद की 6 में से जीतीं 4 सीटें, फडणवीस बोले- टूटा मिथक: महाराष्ट्र में भाजपा ने मंगलवार को महाविकास आघाड़ी सरकार को दिया बड़ा झटका, महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) की दो सीटों नागपुर और अकोला-वाशिम-बुलढाणा विधान परिषद सीट पर भाजपा उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीतीं, राज्य में 10 दिसंबर को कुल छह सीटों के लिए हुए थे चुनाव, जिनमें से चार सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन, अब 6 सीटों में से सीटें आ गईं 4 भाजपा के खाते में, मुंबई की दो सीटों पर हुए चुनाव में शिवसेना के सुनील शिंदे और भाजपा के राजहंस सिंह ने एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत की हासिल, कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार सतेज पाटील और नंदुरबार-धुले से भाजपा उम्मीदवार अमरीश पटेल चुने गए निर्विरोध, नागपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जीत की दर्ज, अकोला सीट पर बीजेपी के वसंत खंडेलवाल 110 मतों से शिवसेना के गोपीकिशन बाजोरिया से चुनाव जीते, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘भाजपा ने MVA के इस मिथक को तोड़ दिया है कि तीनों दल (शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस) राज्य में मिलकर जीत सकते हैं सभी चुनाव’
RELATED ARTICLES