बाल-बाल बचे उत्तराखंड के मंत्री धनसिंह रावत, थलीसैण से देहरादून जाते समय पलटी तेज रफ्तार कार: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे रावत, मंत्री रावत की कार पौड़ी में भरसार और चौरीखाल के बीच पलटी, रावत थलीसैण से आ रहे थे देहरादून, कार में मंत्री धन सिंह रावत के साथ यूसीएफ चेयर मैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनका स्टाफ था सवार, कार में सवार सभी नेता बचे बाल-बाल, एक्सीडेंट के बाद दूसरी कार से देहरादून के लिए हुए रवाना