सांसदों के निलंबन के विरोध में पैदल मार्च में बोले राहुल- ये लोकतंत्र की हत्या, सदन में क्यों नहीं आते पीएम

शीतकालीन सत्र में भी मानसून सत्र वाली 'गर्माहट', 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष आग बबूला, संसद से विजय चौक तक निकाला गया पैदल मार्च, राहुल बोले- सदन में बहस से डरती है मोदी सरकार, दबाया जा रहा है विपक्ष की आवाज को, गंगाजी में डुबकी लगाते हैं पीएम पूरा देश देखता है', धरने पर पहुंचे राहुल तो राउत बोले- आप आए, बहार आई

सांसदों के निलंबन के विरोध में पैदल मार्च में बोले राहुल
सांसदों के निलंबन के विरोध में पैदल मार्च में बोले राहुल

Politalks.News/Sansad. संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में भी विपक्ष का हंगामा जारी है. मानसून सत्र में राज्यसभा (Rajysabha) में हंगामा करने वाले 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष लगातार मुखर है. कांग्रेस (Congress) सहित तमाम विपक्षी पार्टियां संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने आंदोलनरत है. मंगलवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष आंदोलनरत सांसदों के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी पहुंचे. इस दौरान सभी सांसदों ने पैदल मार्च भी निकाला. पैदल मार्च के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 13 दिनों से सदन में आये नहीं हैं प्रधानमंत्री ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र चलाने का’.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संसद परिसर में 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में शामिल हुए. इस मौके पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘सत्ताधारी दल सदन में किसी भी मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहता. जब जब विपक्ष ने अपनी आवाज उठाई है, तो सदन से सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है. आज हम सरकार से जिस मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं उसकी हमें अनुमति ही नहीं दी जाती.’

यह भी पढ़े: किरोड़ी मीणा ने गौ हत्या रोकने और राष्ट्रीय पशु घोषित करने की उठाई मांग, बोले- गाय की रक्षा परम कर्तव्य

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘आज देश की जनता से जुड़े तीन-चार मुद्दे हैं, लेकिन सदन में उनके नाम तक नहीं लिए जाते.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री पिछले 13 दिनों से सदन से नदारद हैं वो आए ही नहीं, ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र चलाने का. हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं ये सिंबल है लोकतंत्र का. निलंबित सांसदों की आवाज दबाई गई और वे इसके खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन में बैठे हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘सदन के भीतर हमें राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने ही नहीं दिया जाता. हंगामे के बीच संसद में लगातार बिल पास हो रहे हैं. यह संसद चलाने का तरीका नहीं है. यह लोकतंत्र की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या है. 12 सांसदों को निलंबित करना देश की आवाज को कुचलने के जैसा है. आज सांसदों के माध्यम से जनता की आवाज को कुचला जा रहा है. हमें अहम विषयों पर संसद में चर्चा करने की अनुमति नहीं है.’

यह भी पढ़े: अखिलेश फिर बोले- जीतेंगे 400 सीटें, राजभर को बताया चाचा तो निशाने पर रहा पीएम का काशी दौरा

लखीमपुर खीरी कांड का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मोदी सरकार के एक मंत्री के बेटे ने किसानों को मारने का काम किया है. प्रधानमंत्री ये अच्छी तरह जानते हैं कि वो उनका साथी है. लेकिन फिर भी उस मुद्दे को लेकर सदन में बहस नहीं की जाती.’ राहुल गांधी ने देश की मीडिया पर जबरदस्त निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सदन के अंदर और बाहर कुछ तीन चार पूंजीपतियों की शक्ति काम करती है. उसी शक्ति ने देश की मीडिया को भी अपने काबू में ले लिया है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई और उस शक्ति ने मीडिया से कहा कि,  ‘आज मीडिया में किसी और का चेहरा नहीं आएगा, किसी और नेता का चेहरा आएगा बस पीएम का चेहरा आएगा’.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘गंगा में कोई भी स्नान करता है तो वो TV पर नहीं आ सकता. मगर अकेले प्रधानमंत्री करेंगे और पूरा हिंदुस्तान देखेगा. क्योंकि देश की मीडिया और प्रधानमंत्री के पीछे दो तीन पूंजीपतियों की शक्ति है और उन्होंने मीडिया को कैप्चर कर रखा है और उसी शक्ति ने आज इन 12 सांसदों को सदन से बाहर निकाला है. इस देश को ये सच्चाई माननी पड़ेगी’.

यह भी पढ़े: ममता का बड़ा हमला- ‘कांग्रेस का बर्ताव सुस्त जमींदार जैसा, चाहे तो हो जाए हमारे गठबंधन में शामिल’

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ‘पिछले सत्र में जो हुआ उसे इस सत्र में उठाया गया, जबकि इस सत्र में उसका कोई ताल्लुक़ नहीं है. सदन के अंदर हम पिकनिक करने नहीं आते हैं, सदन में हम आम लोगों का मुद्दा उठाने के लिए आते हैं. अरूण जेटली ने भी कहा था कि सदन को भंग करना भी लोकतंत्र का एक औज़ार है.’

मानसून सत्र में हुए हंगामे के कारण राज्यसभा से निलंबित किये गए 12 सांसदों के साथ विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी है. इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को संसद भवन में मार्च भी निकाला, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. जब राहुल गांधी प्रतिमा पर पहुंचे तो शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा-‘आप आए बहार आई’. विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला. इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Leave a Reply