अब अखिलेश ने दी सफाई- PM मोदी की लंबी उम्र की करता हूं कामना, यूपी सरकार के खात्मे से था मेरा आशय: काशी दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए एक बयान के बाद चौतरफा घिरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मामले में सियासत गरमाने के बाद अब अखिलेश ने दी सफाई, कहा- मैं पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की करता हूं कामना, मेरा आशय था यूपी सरकार के खात्मे से, यूपी में अब चला गया है योगी और मोदी का समय,’ इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फिर कसा बीजेपी पर तंज, कहा- ‘मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, लेकिन मैं वोट के लिए बेचता नहीं हूं अपना धर्म,’ इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा था- ‘काशी अच्छी जगह है, प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने रहना चाहिए बनारस में, अंतिम समय पर काशी से अच्छी जगह नहीं है कोई और,’ अखिलेश के इस बयान बीजेपी हो गई हमलावर और बयान को बताया था शर्मनाक