सचिन पायलट द्वारा आरपीएससी को लेकर उठाए गए मुद्दों पर बोले भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, कहा- बीजेपी ने इन सभी मुद्दों को पहले भी सदन में और सड़क पर उठाया, बीजेपी युवा मोर्चा ने विधानसभा का किया था घेराव, अब बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ इतना पूछना चाहती है, क्या कांग्रेस के नेताओं के जो मुद्दे थे वह मुद्दे इनके अंदरूनी झगड़ों के मुद्दे थे, या वह जनता के मुद्दे थे, अगर वह जनता के मुद्दे थे तो फिर क्या सचिन पायलट अब यह कहेंगे मैं अभी भी उन मुद्दों को लेकर लड़ रहा हूं लड़ाई, आरपीएससी में है भ्रष्टाचार, पेपरलीक मामले में दोषी जेल की सलाखों के पीछे नहीं हैं, या खनन माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं, अवैध खनन कर रहे हैं, या अब सचिन पायलट कहेंगे कि मेरा समझौता हो गया है, मेरी कोई नाराजगी नहीं है, मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दे गौण हो गए हैं, हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किया है, क्या वह यह जवाब सदन में देंगे