सचिन पायलट को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, बाड़मेर के बायतू में एक सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा- सचिन पायलट ने गुर्जरों के साथ किया है धोखा, लड़ाई हर कोई नहीं लड़ सकता, मेरे इस बयान के बाद हो सकता है पायलट मेरे से हों जाएं नाराज, लेकिन यही है सच्चाई, मेरी और पायलट की थी अच्छी दोस्ती, लेकिन वह हकों के लिए सड़कों पर नहीं उतरते, सांसद बेनीवाल ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा- कर्नल किरोड़ी बैंसला के आंदोलन के दौरान पायलट से लोगों ने कहा आपको भी करना चाहिए अंदोलन, जिसके बाद वह आगे आए लेकिन उसी दिन रात को चले गए थे दिल्ली, गुर्जर आंदोलन हुआ तब लोगों का कहना था कि पायलट ने बीच में छोड़ दिया था आंदोलन, सड़कों पर लड़ाई अगर किसी ने लड़ी है तो वो हनुमान बेनीवाल ही है और आज भी लड़ रहा हूं लड़ाई