राजस्थान: बीजेपी नेताओं और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का जबरदस्त पलटवार, कहा- गुलाब चंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ राज्यसभा चुनाव की हार से बौखला गए हैं इसलिए अब झूठी बयानबाजी करने में लगे हुए हैं, जिस तरह की बयानबाजी सतीश पूनियां ने की है इससे स्पष्ट हो गया है की पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पद का उन्हें हो गया है घमंड, बिना तथ्यों के व बिना प्रमाण के निर्दलीय विधायकों पर जिस तरह के लगाए हैं उन्होंने आरोप, वह कानूनी रूप से स्वीकार नहीं किए जा सकते, भाजपा की राज्यसभा चुनाव में हार और एक वोट रिजेक्ट होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का वर्तमान नेतृत्व जमीन पर काम करने की बजाए हवा में वार करने में लगा हुआ है, सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करना, झूठ बोलना, बिना तथ्यों के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना ही आता है उनको

768 512 5105301 Thumbnail 3x2 Jj
768 512 5105301 Thumbnail 3x2 Jj
Google search engine