मैसूर गैंगरेप पर भाजपा नेता की सलाह- महिलाएं देर तक ना करें काम, अपराधियों का हो बंध्याकरण: मैसूर गैंगरेप जैसे गंभीर विषय पर भाजपा की एमएलसी भारती शेट्टी की अजब-गजब सलाह- ‘महिलाओं को देर शाम तक काम करने की नहीं होनी चाहिए अनुमति, क्योंकि ऐसा करने से वो आ जाती हैं निशाने पर’, एक डिबेट के दौरान भारती ने कहा- ‘पीड़िता को उसके दोस्त से ज्यादा आई थीं चोटें, न्यायिक व्यवस्था भी ऐसे दोषियों के खिलाफ नहीं निपट पाती कड़ाई से, इसलिए एक नये कानून कड़े कानून की है जरुरत, जिसमें ऐसे अपराधियों के बंध्याकरण की हो इजाजत’, भारती शेट्टी की नसीहत पर जनवादी महिला संघ की उपाध्यक्ष के एस विमला ने कहा- ओवरटाइम करने से रोकना या घर से बाहर रहने से रोकना महिलाओं की आजादी पर पाबंदी लगाने जैसा, भारती या कोई अन्य महिला विधायक मध्यरात्रि तक धरने पर बैठी रहती हैं तब उन्हें क्या करना चाहिए?, मैसूर में हुए गैंगरेप के बाद कर्नाटक की सियासत में उबाल है आया

मैसूर गैंगरेप पर भाजपा नेता की सलाह
मैसूर गैंगरेप पर भाजपा नेता की सलाह

Leave a Reply