भाजपा पहुंचा रही है भारत कीआत्मा को ठेस- पायलट, कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन द्वारा भूख हड़ताल को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- हम सबकी थाली में अन्न पहुंचाने वाले अन्नदाता को आज भाजपा सरकार की किसान विरोधी विचारधारा ने कर दिया है भूख हड़ताल के लिए विवश, देश की रीढ़ कहलाने वाले हमारे किसानो की उपेक्षा करके भाजपा पहुंचा रही है भारत कीआत्मा को ठेस, जो है अस्वीकार्य, सरकार हठ त्यागकर किसानों का करें सम्मान, बता दें किसान आंदोलन का आज है 19वां दिन, आज किसान संगठन देश भर में जगह जगह प्रदर्शन के साथ कर रहे हैं भूख हड़ताल