भाजपा कार्यकारिणी का प्रस्ताव है झूठ का पुलिंदा, जनता को है हमारे सुशासन पर भरोसा- सीएम गहलोत: प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर बीजेपी ने जारी किया ब्लैक पेपर, भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में पारित हुए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना, कहा- ‘2018 में हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में हुए 8 विधानसभा चुनावों में से 6 में मिली है कांग्रेस को जीत, यह हमारे सुशासन पर है जनता का भरोसा, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करने वाली भाजपा की इन चुनावों में जमानत तक हो गई जब्त और वह रही तीसरे एवं चौथे स्थान पर, हार से घबराकर एवं बौखलाकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य नेतागण संसाधनों का दुरुपयोग कर करते रहते हैं झूठी बयानबाजी, प्रदेश भाजपा का कार्यकारिणी प्रस्ताव है झूठ का पुलिंदा, किसान कर्जमाफी, किसान मित्र ऊर्जा योजना, कोविड प्रबंधन समेत हर मुद्दे पर इसमें लिखा है केवल असत्य, यह तथ्य और तर्कों के है परे, अब कल अमित शाह आकर इस झूठ के पुलिंदे पर लगाएंगे मुहर, लेकिन प्रदेश की जनता है समझदार, वो पहचान चुकी है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा, पूर्व में भी गृह मंत्री को राजस्थान की जनता ने दिया है करारा जवाब और इस बार भी इनके झांसे में नहीं आएगी जनता, चाहे ये कर लें कितना भी दुष्प्रचार’