जो जाते हैं दोनों ओर उनकी बातों पर नहीं देना चाहिए ध्यान- सीएम गहलोत ने साधा ममता पर निशाना: कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर चौतरफा घिरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ममता द्वारा UPA को लेकर दिए गए बयान पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी साधा ममता पर निशाना, NSUI पदाधिकारियों की बैठक के दौरान बोले सीएम गहलोत- ‘ममता बनर्जी रही हैं अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री, देश उन लोगों को बिलकुल नहीं स्वीकार करता जो जाते हैं दोनों और, ऐसे में ममता बनर्जी की बातों पर नहीं देना चाहिए ध्यान, देश के DNA में मौजूद है कांग्रेस,’ NSUI पदाधिकारियों का हौसला बुलंद करते हुए बोले सीएम-‘ युवाओं के कारण ही मैं बन पाए हूँ मुख्यमंत्री, इसलिए आप लोगों को भी करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पार्टी में काम ‘ सीएम आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को 12 दिसंबर को होने वाली रैली में 10,000 से ज्यादा संख्या लाने का दिया टारगेट