बारां जिला परिषद की 25 में से 13 सीटों पर BJP का कब्जा, भाया के लिए पत्नी को जिला प्रमुख बनाना बड़ी चुनौती: बारां जिले के जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में दिखी बीजेपी की धमक, जिला परिषद के चुनाव में जहां कांग्रेस एक सीट से पिछड़ गई तो वहीं पंचायत समिति के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस रही बराबरी पर,
जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी को जहां 25 में से मिलीं 13 सीटें तो वहीं कांग्रेस को मिलीं 12 सीटें, ऐसे में बहुमत का आंकड़ा चला गया है बीजेपी के पास, वहीं गहलोत सरकार में खनन एवं पशुपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया ने वार्ड नंबर 24 से जीत की दर्ज, ऐसे में अब प्रमोद जैन भाया के लिए पत्नी को जिला प्रमुख बनाना बना बड़ी चुनौती, वहीं पंचायत समिति के चुनाव में जहां बीजेपी को चार पंचायत समितियों बारां, अंता, छीपाबड़ौद और छबड़ा में मिली बढ़त, वहीं कांग्रेस ने किशनगंज, शाहबाद, अटरू और मांगरोल पंचायत समितियों पर जमाया कब्जा, हालांकि क्रॉस वोटिंग के जरिए दोनों राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे की पंचायत समिति में बना सकती है अपने-अपने प्रधान

bjp demands removal of minister pramod jain
bjp demands removal of minister pramod jain
Google search engine