दुष्यंत सिंह ने उठाए कृषिमंत्री और स्पीकर बिरला पर सवाल- हमारे गरीब किसानों को कब मिलेगा लाभ?: किसानों से जुड़े सवाल पर कृषि राज्य मंत्री के जवाब पर लोकसभा में बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने पर खुलकर जताया असंतोष, दुष्यंत सिंह ने एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर उठाए सवाल, प्रश्नकाल में दुष्यंत सिंह ने कहा- ‘मैं मंत्री के उत्तर से नहीं हूं संतुष्ट, मध्यप्रदेश में कृषि मंत्रीजी के क्षेत्र में चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट, स्पीकर साहब के क्षेत्र में चलाया जा रहा है पायलट प्रोजेक्ट, हम गरीब क्षेत्र से आते हैं, बारां-झालावाड़ के क्षेत्र में क्यों नहीं शुरू किया गयापायलट प्रोजेक्ट? 2019 का डेटा प्रोटेक्शन बिल आ रहा है जो अभी लंबित है जेपीसी में, क्या किसान का डेटा प्रोफाइलिंग विभाग द्वारा दिया जाएगा कॉर्पोरेट जगत को, डेटा प्रोटेक्शन से उद्योगपतियों को मिलेगा लाभ, लेकिन हमारे किसानों को कब मिलेगा लाभ, हमारे भूमिहीन किसान कब ले पाएंगे योजनाओं का लाभ?’ हालांकि इस पर जवाब देते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- दुष्यंत सिंह अपने क्षेत्र की चिंता कर रहे हैं, चार जिलों में शुर किया जा चुका है पायलट प्रोजेक्ट, बाद में सभी जिलों में होगा यह लागू