बीजेपी हरा नहीं सकती, इसलिए मारना चाहती है- केजरीवाल के घर पर हमले के बाद सिसोदिया का बड़ा बयान: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला, भारतीय जनता युवा मोर्चा के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जमकर मचाया उत्पात, इस घटना को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत और भाजपा की हार की वजह से बीजेपी केजरीवाल का करना चाहती है मर्डर, पुलिस जानबूझकर बीजेपी के गुंडों को सीएम केजरीवाल के आवास तक लेकर गई, उन्होंने सीएम आवास के सामने तोड़ डाले सीसीटीवी कैमरा और बैरियर, यह सबकुछ था प्री-प्लांड,’ दरअसल सीएम केजरीवाल के विवादित बयान के खिलाफ विरोध कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर मचाया था उत्पात, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेजस्वी सूर्या सहित अन्य कार्यकर्ताओं को ले लिए है हिरासत में

बीजेपी हरा नहीं सकती, इसलिए मारना चाहती है
बीजेपी हरा नहीं सकती, इसलिए मारना चाहती है
Google search engine