पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर (Congress Foundation Day) राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ रैली निकाली गई. पैदल मार्च शहर के के शहीद स्मारक से शुरु होकर पीसीसी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ. पार्टी ऑफिस में झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं को संबोधित किया. सीएम अशोक गहलोत ने मंच से कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनौतियों का सामना कर रही है. आज बीजेपी हमारे लिए किस किस तरह के कमेंट करते है. आजादी से पहले बीजेपी के लोग अंग्रेजों की मुखबिरी किया करते थे और आज हमारे लिए कमेंट करते है. उधर, देश की अर्थव्यवस्था खतरे में हैं, नौकरियां नहीं मिल रही, उसकी चिंता बीजेपी वालो को नहीं है.
सीएम गहलोत ने कहा कि आज का दिन (Congress Foundation Day) हमारे लिए गौरव का दिन है. कांग्रेस ने शहादत के साथ देश को आजाद करवाया. डॉ. अंबेडर ने संविधान बनाया. हमारा संविधान विश्व मे लिखित में सबसे अच्छा संविधान है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को अखंड रखा और देश के लिए जान दे दी. इंदिरा गांधी ने मरने से पहले कहा था कि अगर मेरी जान जाएगी तो मेरे खून का एक एक कतरा देश को मजबूती प्रदान करेगा. वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंहजी के 10 साल के कार्यकाल में देश में अनेकों मत्वपूर्ण काम किए. उन्होंने कहा कि आज का मार्च मामूली नहीं है. पार्टी अध्यक्ष सोनियाजी ने ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’ इसलिए दिया क्योंकि आज संविधान खतरे में है. नागरिकता कानून से देश में आग लगी हुई है. बीजेपी का काम हमेशा ही देश में आग लगाने का रहा है और कांग्रेस ने आग बुझाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी देशभर में निकाल रही विरोध मार्च, सीएए का किया जा रहा विरोध
वहीं मंच को संबोधित करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस इस बार खास है क्योंकि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जो नारा दिया है, उसके बाद आने वाले समय हम लोगों को हमारी मूल भावना को दिखाना पड़ेगा. पायलट ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए लेकिन हमने संविधान को बचाए रखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमेशा सच्चाई का साथ दिया है. आज आप सभी ने यहां आकर जो संदेश दिया है, उससे साफ है कि सभी 36 कौम के लोग देश के संविधान के साथ हैं. आज देश का नौजवान बेरोजगार है आक्रोशित है, प्याज 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है लेकिन केंद्र की सरकार उस पर चर्चा नहीं कर रही बल्कि एनआरसी और सीएए पर ध्यान भटकाने की राजनीति करने में व्यस्त है.
इस दौरान पायलट ने प्रदेश सरकार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बने एक साल ही हुआ है लेकिन सरकार ने अनेकों काम किए हैं और आगे भी करते रहेगी. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान और नौजवान को प्राथमिकता दी है. जहां जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है, हमारा दायित्व बनता है कि हम जनता के लिए काम करें.
वहीं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को संविधान विरोध बताते हुए वापिस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में जो संविधान विरोधी सीएए कानून संसद में संख्या बल के आधार पर पास कराया है, उसके विरोध में देशभर में कांग्रेस पैदल मार्च कर रही है. इस मौके पर मैं कहना चाहूंगा कि मोदी सरकार इस कानून को वापस ले.
बता दें, कांग्रेस की स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) के मौके पर देशभर में पार्टी की ओर से ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ रैली निकाल केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, असम में राहुल गांधी और यूपी के लखनऊ में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. फ्लैग मार्च द्वारा केंद्र सरकार के सीएए कानून को वापिस लेने की मांग की जा रही है.