बिहार: शरद यादव की बेटी थामेंगी कांग्रेस का हाथ, लड़ेंगी बिहार से विधानसभा चुनाव, कभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और वर्तमान में लोजद के मुखिया शरद यादव की बेटी सुभाषिणी राज राव दिल्ली पहुंची, बिहार की बिहारीगंज सीट से बनाया जा सकता है उम्मीदवार, हाल में एम्स से डिस्चार्ज होकर लौटे हैं शरद यादव, पिछले कुछ समय से बढ़ रही थीं शरद यादव और नीतीश कुमार की सियासी नजदीकियां, जदयू में लौटने की चल रही थी चर्चाएं, 2017 में शरद यादव को निकाल दिया गया था जेडीयू से, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लगे थे आरोप, उसके बाद किया लोजद का गठन, 2019 में महागठबंधन की ओर से लगा था मधेपुरा से चुनाव लेकिन सफलता नहीं लगी हाथ
RELATED ARTICLES