बिहार विधानसभा चुनाव 2020 – चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर युवक ने फेंका पत्थर: गया के अतरी में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर युवक ने फेंका पत्थर, हालांकि नहीं हुआ कोई हताहत मंच से पहले ही गिर गया पत्थर, सीएम नीतीश की सभा में युवक द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना से कुछ देर के लिए मच गई अफरा-तफरी, हालांकि तत्काल ही सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया पत्थर फेंकने वाले युवक को, जोर-जोर से कुछ बोलना चाह रहा था युवक लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने कर दिया पुलिस के हवाले, बाद में अतरी से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने पर छोड़ दिया गया स्थानीय युवक को

Img 20201019 Wa0216
Img 20201019 Wa0216
Google search engine