मजदूरों के पलायन से जुड़ी बड़ी खबर- यूपी, दिल्ली और बिहार के मजदूरों को सिंधी केम्प बस स्टैंड से लौटने के दिए आदेश, कहा गया- यूपी, दिल्ली और बिहार के लोगों के लिए राजस्थान की बॉर्डर के आगे लेने के लिए वहां की सरकारों ने नहीं कि है कोई व्यवस्था, इसलिए तीनों प्रदेशों के सभी लोग वापस लौट जाएं, पैदल पलायन कर रहे मजदूरों को रोडवेज की बस से छुडवाने के सीएम गहलोत के आदेश के बाद सिंधी केम्प बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़, कई राज्यों के गरीब और मजदूर वर्ग के उमड़े लोग, प्रशासन ने सभी को बिठाया दूर-दूर, इसी बीच माइक से हुआ एलान, केवल राजस्थान के दूर दराज के लोगों को ही छोड़ा जा रहा बस से

Img 20200328 Wa0201
Img 20200328 Wa0201
Google search engine