पायलट समर्थक नेता के खिलाफ प्रमोद जैन भाया की कार्रवाई को रोकने के लिए भरत सिंह का IG को पत्र: कांग्रेस में आपसी खींचतान का एक नया मामला आया सामने, सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस के युवा नेता और राजस्थान यूनिवर्सिटी के महासचिव रहे नरेश मीणा ने प्रमोद जैन भाया पर लगाया आरोप, भाया द्वारा खुद के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खुलवाने के नरेश मीणा ने लगाया आरोप, मामले में नरेश मीणा ने भाया के घुर विरोधी सांगोद विधायक भरत सिंह से पत्र लिखकर मांगी मदद, अपने पत्र में मीणा ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया और छबड़ा से भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी पर फंसाने की साजिश का लगाया आरोप, इस पर भरत सिंह ने कोटा आईजी को चिट्ठी लिखकर की नरेश मीणा की सिफारिश, नरेश मीणा पर लगे मुकदमों को राजनीतिक बताते हुए मीणा के गंभीर अपराधी न होने का दिया हवाला, भरत सिंह ने आईजी को लिखी चिठ्ठी के साथ संलग्न की नरेश मीणा की चिट्ठी भी, नरेश मीणा के पत्र का हवाला देते हुए भरत सिंह ने आईजी को लिखा- ‘नरेश मीणा को मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता, लेकिन इन्होंने जिन नेताओं के बारे में बताया है, उन्हें सारा राजस्थान है जानता कि वे किस किस्म के नेता हैं, राजनीतिक कोर्ट केस होना वर्तमान समय में है आम बात, राजनीतिक कोर्ट केस के आधार पर हिस्ट्रीशीटर घोषित करना नहीं होगा उचित’

img 20210408 wa0207
img 20210408 wa0207
Google search engine