कोरोना को लेकर ‘सियासत’ हुई तेज, रघु शर्मा के वेंटिलेटर वाले बयान पर पूनियां का पलटवार: राजस्थान में बढ़ते कोरोना के प्रकोप और चुनावी घमासान के बीच तेज हुई सियासी बयानबाजी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पीएम केयरफण्ड में भेजे गए वेन्टीलेटेलर्स को लेकर दिया बयान, कहा- ‘केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए 1000 वेंटिलेटर दो-ढाई घंटे में कर देते काम करना बंद,’ इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने किया पलटवार, कहा- ‘राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री को नहीं है राजस्थान की जनता की फिक्र, उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी कैसे जीते इस तिकड़म की फिक्र है ज्यादा, केंद्र ने कराई है पूरी तरह से वैक्सीन उपलब्ध, लेकिन इस अभियान को चलाने के लिए जिस तरह से मशीनरी और सहायता की थी आवश्यकता, उस रूप में नहीं कर पाई राज्य सरकार सहयोग, राजस्थान की जनता को नहीं मिल ओआए रहा पर्याप्त लाभ,’ राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तेजी से, राजधानी जयपुर में आज 658 नए मामले आए हैं सामने