बीजेपी-कांग्रेस का गठबंधन प्रदेश के विकास में बाधक, इसलिए RLP के पक्ष में करें मतदान- हनुमान बेनीवाल

सुजानगढ़ के अगले 3 दिन सहाड़ा में धुंआधार प्रचार करेंगे हनुमान बेनीवाल, गंगापुर में बेनीवाल की चुनावी सभाएं और रोड शो, चुनावी सभाओं में उमड़ी हजारों की भीड़, बीजेपी और कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

RLP के पक्ष में करें मतदान- हनुमान बेनीवाल
RLP के पक्ष में करें मतदान- हनुमान बेनीवाल

Politalka.News/RajasthanByElection. राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. गुरुवार को सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बद्रीलाल जाट के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर हजारों लोग चुनावी सभा में उमड़े. वहीं तीन दिन के सुजानगढ़ दौरे के बाद गंगापुर पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया और इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर सांसद बेनीवाल का स्वागत भी किया गया.

इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस का आपसी गठबंधन प्रदेश के विकास में बाधा बना हुआ है. जब वसुंधरा राजे की सरकार बनी तब लोकायुक्त की रिपोर्ट के अनुसार अशोक गहलोत पर मुकदमा दर्ज करके जो कार्रवाई होनी थी, लेकिन उस को ठंडे बस्ते में डाल दिया. वहीं इसके बाद अशोक गहलोत सरकार ने वसुंधरा राजे के शासन में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए दिखावे के रूप में माथुर आयोग का गठन किया. बेनीवाल ने कहा कि ऐसे में ऐसे दर्जनों प्रकरण है जो यह साबित करते हैं कि वसुंधरा राजे तथा अशोक गहलोत आपस में मिले हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर हो सकती है ‘बालाकोट’ जैसी कार्रवाई! मिल रहे संकेत

सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जयपुर स्थित सिविल लाइन में वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले को बचाने के लिए अशोक गहलोत द्वारा जमकर प्रयास किए गए. बेनीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जिस प्रकार दोनों पार्टियां तानाशाही कर रही हैं उसका इस उपचुनाव में जवाब देने का समय आ गया है. सांसद बेनीवाल ने सहाड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद नामांकन उठाने वाले लादूलाल पितलिया के संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है क्योंकि चुनाव लड़ने का अधिकार लोकतंत्र में सबको है, जबकि भाजपा ने केन्द्र में अपने शासन का दुरुपयोग करते हुए उन पर दबाव बनाया. बेनीवाल ने कहा कि ऐसे में सहाड़ा की जनता को यह समझने की जरूरत है कि अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के भय से मुक्त होकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में मतदान करने का उचित समय है.

रोजगार की समस्या को को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की सहाड़ा के विकास को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओ ने कोई प्रयास नही किया. बेनीवाल ने विश्वास दिलाते हुए कहा की स्थानीय लोगो को रोज़गार में प्राथमिकता दिलवाने, पेयजल की समस्या के समाधान करवाने सहित यहां की जो भी समस्याएं है उनके निस्तारण के लिए आरएलपी पूरा प्रयास करेगी. इस अवसर पर बद्रीलाल जाट ने भी कहा की वो गरीब को गणेश मानकर जनता की सेवा करेंगे और जनता के मध्य रहकर जनता के सुख दुःख के सहभागी बनेंगे.

यह भी पढ़ें:- कोरोना के बढ़ रहे ऐतिहासिक मामलों के बीच चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने के नेता अपना रहे सियासी ‘हथकंडे’

इस दौरान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, राजसमन्द से उम्मीदवार प्रहलाद खटाना सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के रोड शो का भी जगह जगह स्वागत किया गया. इस रोड शो के दौरान हनुमान बेनीवाल सहाड़ा, रायथलियास, माझावास, सुरावास, सरगाव, तिरोली और भरक गए और जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया.

Leave a Reply