223fe274 4c61 4309 8c16 910aecf184ec
223fe274 4c61 4309 8c16 910aecf184ec

राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 19 नए जिलों का किया था गठन, इन नए जिलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समीक्षा के लिए किया एक समिति का गठन, यह समिति भजनलाल सरकार एक दर्जन जिलों को कर सकती है रद्द, क्योंकि कुछ नए जिले ऐसे हैं जो सीमांकन और आबादी के लिहाज से पैमाने पर नहीं बैठते हैं फिट, ऐसे में अब कुछ नए जिलों को किया जा सकता है रद्द, नवगठित समिति 19 जिलों व तीन संभागों को लेकर समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति को सौंपेगी रिपोर्ट, सूत्रों की मानें तो राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार करीब 12 जिले ऐसे हैं जो सीमांकन और आबादी के लिहाज से जिला बनाने के पैमाने पर नहीं बैठ रहे हैं फिट, ऐसे में इन जिलों को किया जा सकता है रद्द, इसमें जयपुर का दूदू, अलवर का खैरथल-तिजारा, भीलवाड़ा का शाहपुरा, जालोर का सांचौर, भरतपुर का डीग, सवाई माधोपुर का गंगापुर सिटी, जयपुर का कोटपूतली-बहरोड़, उदयपुर का सलूम्बर, सीकर का नीमकाथाना, अजमेर का केकड़ी, बीकानेर का अनूपगढ़ और जोधपुर का फलोदी शहर है शामिल

Leave a Reply