सांसद राजकुमार रोत ब्लड सेम्पल देने पहुँचे मंत्री दिलावर के आवास, पुलिस ने रोका

rot
rot

भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत अपने समर्थकों के साथ पहुँचे मंत्री दिलावर के आवास, सांसद रोत सहित समर्थकों को पुलिस ने मंत्री दिलावर के आवास से पहले अमर जवान ज्योति के पास बेरिकेटिंग कर रोका, इस दौरान सांसद रोत सहित समर्थकों ने मंत्री दिलावर को अपना ब्लड सैंपल देने की मांग की, सांसद रोत ने मौके पर ही सैंपल देकर मंत्री दिलावर से उनका डीएनए जांच करवाने की मांग की, पुलिस ने सांसद सहित समर्थकों का डीएनए लेकर मंत्री दिलावर को देने की कही बात, इस दौरान सांसद रोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- हम अपना डीएनए जांच के लिए सैंपल देने आए है मंत्री दिलावर को, पुलिस ने बताया है दिलावर घर नहीं है, मंत्री दिलावर को आदिवासी समाज से मांगनी चाहिए माफी, दिलावर के माफी नहीं मांगने पर होगा विधानसभा का घेराव, हम आज कर रहे है अपना प्रदर्शन समाप्त, अगर माफी नहीं मांगेगे तो हम 6-7 दिन बाद करेंगे विधानसभा का घेराव, बता दें मंत्री दिलावर ने आदिवासियों का डीएनए जांच करवाने को लेकर दिया था विवादित बयान, इस बयान के बाद सांसद रोत ने मंत्री दिलावर के आवास पहुँचकर डीएनए का सैंपल देने का किया था ऐलान

Google search engine